Noida News: जीबीयू में हुई जागरूकता कार्यशाला
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। कासना स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (यूएसओबीटी) के विद्यार्थी और शोधकर्ताओं के लिए बुधवार को गुड लेबोरेटरी प्रैक्टिस विषय पर जागरूकता कार्यशाला हुई। कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने अनुसंधान में नैतिकता और गुणवत्ता मानकों के पालन के महत्व पर बल दिया। इस दौरान प्रो. राजीव वार्ष्णेय, वैज्ञानिक डॉ. एकता, यूएसओबीटी की विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा पुरिया, डॉ. वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 20:02 IST
Noida News: जीबीयू में हुई जागरूकता कार्यशाला #AwarenessWorkshopHeldAtGBU #SubahSamachar
