Report: देश के मजबूत आर्थिक विकास में राजनीतिक स्थिरता का महत्वपूर्ण योगदान, तिमाही आय में सुधार की उम्मीद
भारत की आर्थिक वृद्धि दर में बहुत बड़ा हाथ राजनीतिक स्थिरता का है। इस स्थिरता का कारण राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी राजग की मजबूत सरकार है। कुछ विधानसभा चुनावों में गठबंधन का नेतृत्व कर रही भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया। इससे बाजार का विश्वास बढ़ा है। यह सफलता सरकार की नीतियों, आर्थिक सुधारों और जनता के विश्वास का नतीजा है। एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक, सरकारी खर्च में तेजी आने और निजी क्षेत्र में पूंजीगत खर्च में सुधार के कारण तिमाही आय में क्रमिक रूप से सुधार होने की उम्मीद है। बाजार ज्यादा मूल्यांकन के दौर में है और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने जनवरी के दौरान निवेश जारी रखा है। इस प्रकार, बाजार की दिशा बदलने में समय लगेगा और वर्ष के अंत तक यह नई ऊंचाइयों को छू सकता है। मौजूदा स्थितियों में बाजार से मिल सकता है दो अंकों में रिटर्न मौजूदा बाजार स्थितियां निवेश करने और इक्विटी से दोहरे अंकों का रिटर्न हासिल करने का एक शानदार मौका पेश करती हैं। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के साथ आर्थिक परिदृश्य लगातार विकसित हो रहा है। निकट भविष्य में, टैरिफ के खतरे से बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। मध्यम से लंबी अवधि में इक्विटी फंड की लागत के साथ आय पर नजर बनी रहेगी। जनवरी भारतीय शेयर बाजार के लिए कठिन रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 04:55 IST
Report: देश के मजबूत आर्थिक विकास में राजनीतिक स्थिरता का महत्वपूर्ण योगदान, तिमाही आय में सुधार की उम्मीद #BusinessDiary #National #India #EconomicGrowthRate #Nda #Bjp #Market #SubahSamachar