Gurugram News: एसजीएफआई स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अयान ने जीता रजत
गुरुग्राम। गुरुग्राम ने एक बार फिर खेल मैदान पर अपनी ताकत साबित की है। फतेहाबाद में 8 से 10 सितंबर तक चल रही 58वीं एसजीएफआई स्कूल स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में अयान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-17 आयु वर्ग और अंडर-59 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया। राज्यभर से चुनिंदा खिलाड़ियों के बीच कड़े मुकाबलों में गुरुग्राम के इस खिलाड़ी ने शानदार तकनीक, फुर्ती और साहस का परिचय देते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि, फाइनल में मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। नेहरू स्टेडियम में ताइक्वांडो के कोच कुलवंत सिंह ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और खिलाड़ी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:16 IST
Gurugram News: एसजीएफआई स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अयान ने जीता रजत #AyanWonSilverInSGFIStateTaekwondoChampionship #SubahSamachar