Ayodhya News: अयोध्या और गोरखपुर का क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

अयोध्या। डॉ. भीमराव आंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान के मकबरा स्टेडियम में चल रही राज्य विद्यालय बालिका खो-खो प्रतियोगिता में लीग मुकाबले समाप्त हो गए हैं। रोमांचक खेल के बीच अंडर-14 वर्ग में गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज और लखनऊ की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। क्वार्टर फाइनल में गोरखपुर ने लखनऊ को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि अयोध्या ने प्रयागराज को पराजित करते हुए अंतिम चार में जगह बनाई। अंडर-17 वर्ग में वाराणसी, देवीपाटन, अयोध्या, गोरखपुर और बस्ती की टीमों ने क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। वाराणसी ने अलीगढ़ को, केजीबीवी ने चित्रकूट को, अयोध्या ने आगरा को, देवीपाटन ने बरेली को, मेरठ ने कानपुर को, सहारनपुर ने प्रयागराज को और गोरखपुर ने बस्ती को पराजित किया। वहीं अंडर-19 वर्ग के मुकाबलों में वाराणसी, देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती और गोरखपुर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। अयोध्या ने बरेली और गोरखपुर को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि वाराणसी, देवीपाटन, बस्ती और लखनऊ की टीमें भी अंतिम दौर में पहुंचीं।मंडलीय सचिव धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले देर शाम तक खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि बालिका खिलाड़ियों का उत्साह और खेल के प्रति समर्पण सराहनीय है। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश खो-खो एसोसिएशन के राम बहादुर पाल, शिवेंद्र सिंह, विनोद पटेल, कन्हैया मिश्रा, सुमित वर्मा मौजूद रहे।(संवाद) 1-डॉक्टर भीम राव आंबेडकर विद्यालय क्रीड़ा संस्थान में आयोजित प्रदेश स्तरीय खो खो प्रतियोगिता मे 1-डॉक्टर भीम राव आंबेडकर विद्यालय क्रीड़ा संस्थान में आयोजित प्रदेश स्तरीय खो खो प्रतियोगिता मे

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: अयोध्या और गोरखपुर का क्वार्टर फाइनल में प्रवेश #AyodhyaAndGorakhpurEnterTheQuarterFinals #SubahSamachar