Ayodhya: मुख्यमंत्री कल करेंगे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या आएंगे। वह राम मंदिर परिसर में अब तक की तैयारियों का निरीक्षण करने के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। शिखर पर ध्वज फहराने के साथ राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। इसके बाद मंदिर आम भक्तों के लिए पूरी तरह खोलने की तैयारी है। अभी केवल गर्भगृह और प्रथम तल तक ही भक्तों को प्रवेश मिल रहा है। शिखर पर ध्वजारोहण के बाद पूरे मंदिर परिसर में दर्शन की व्यवस्था प्रभावी हो जाएगी। ध्वजारोहण समारोह में आने वाले संत-महंत, वीवीआईपी और विशेष अतिथियों की संख्या आठ हजार से अधिक होने का अनुमान है। ये भी पढ़ें - अखिलेश यादव बोले-भाजपा सरकार में कानून का शासन खत्मये लोग पैसे बांटकर चुनाव लड़ते हैं ये भी पढ़ें - जनता दर्शन : अर्धसैनिक बलों के जवान भी पहुंचे, सीएम योगी बोले- आप ड्यूटी कीजिए, परिवार की जिम्मेदारी हमारी समारोह में भीड़ प्रबंधन के लिए मंदिर परिसर में ही दो बड़े खोया-पाया कैंप स्थापित किए जाएंगे। इन कैंपों में खोए हुए लोगों को तुरंत खोजने और उनके परिजनों से मिलाने की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा अतिथि देवो भव: की भावना के साथ मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाएगा। सभी अतिथियों के लिए ठहरने, भोजन और परिवहन की उच्चस्तरीय व्यवस्था की जा रही है। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह कार्यक्रम विश्व पटल पर भारत की आस्था और संस्कृति का प्रतीक बने। मंगलवार को समीक्षा बैठक में वह खुद हर व्यवस्था को परखेंगे और पीएम के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करेंगे ताकि 25 नवंबर का कार्यक्रम ऐतिहासिक व अविस्मरणीय बन सके। बहु स्तरीय रहेगी सुरक्षा व्यवस्था डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि 25 नवंबर के कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में बहु स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। हजारों पुलिसकर्मी, पीएसी, सीआरपीएफ और खुफिया एजेंसियों की टीमें तैनात रहेंगी। ड्रोन और सीसीटीवी से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने कहा कि शिखर पर ध्वज फहराने के बाद राम मंदिर का स्वरूप पूर्ण रूप से दिव्य हो जाएगा। नौ शिखरों वाले इस भव्य मंदिर में मुख्य शिखर पर भगवा ध्वज लहराता देख करोड़ों रामभक्त हर्षित होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 17:46 IST
Ayodhya: मुख्यमंत्री कल करेंगे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण #CityStates #Lucknow #Ayodhya #AyodhyaNews #UpNews #UttarPradeshNews #SubahSamachar
