Ayodhya Deepotsav 2025 Live: परमसत्ता के चरणों में बैठेगी राजसत्ता, सीएम करेंगे श्रीराम का राजतिलक; ताजा अपडेट
धर्म और शासन की मर्यादाओं का संगम रविवार को रामनगरी अयोध्या में सजीव होने जा रहा है। भगवान श्रीराम माता सीता के साथ पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से अयोध्या में पधारेंगे। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनकी अगवानी करेंगे। रामकथा पार्क में भव्य राज्याभिषेक समारोह होगा। जहां परमसत्ता के चरणों में विनम्र भाव से राजसत्ता बैठेगी। राज्याभिषेक समारोह में सीएम योगी श्रीराम का राजतिलक करेंगे। स्वागत में राम की पैड़ी पर 26 लाख दीये रोशन किए जाएंगे। भव्य रामकथा पार्क राज दरबार की थीम पर सुसज्जित है, मानो त्रेतायुग के स्वर्णिम दृश्य साकार हो उठे हों। राम कथा पार्क में पांच हजार से अधिक लोग राम राज्याभिषेक समारोह के साक्षी बन सकेंगे। सिंहासन पर माता सीता के साथ श्रीराम विराजमान होंगे 90 फीट चौड़ा विशाल मंच इस अलौकिक आयोजन का केंद्र बनेगा, जहां राम दरबार सजेगा। सिंहासन पर माता सीता के साथ श्रीराम विराजमान होंगे। भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न व भक्त हनुमान पास में बैठे होंगे। मंच के नीचे साधु-संतों की दिव्य सभा बैठेगी और उनके मध्य बैठे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजसत्ता के प्रतिनिधि बनकर परमसत्ता को प्रणाम करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 06:33 IST
Ayodhya Deepotsav 2025 Live: परमसत्ता के चरणों में बैठेगी राजसत्ता, सीएम करेंगे श्रीराम का राजतिलक; ताजा अपडेट #CityStates #Ayodhya #Lucknow #UttarPradesh #AyodhyaDeepotsav2025 #RamRajyabhishekCeremony #ShriRamSitaHelicopterArrival #2.6MillionDiyasWorldRecord #SubahSamachar