ध्वजारोहण : 25 नवंबर को आम भक्तों के लिए बंद रहेगा राम मंदिर, आज सीएम योगी करेंगे पीएम आगमन की समीक्षा
ध्वजारोहण समारोह (25 नवंबर) को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं में बड़ा बदलाव किया गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने साफ कर दिया है कि 25 तारीख को राम मंदिर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। इसलिए राम मंदिर की ओर कोई भी श्रद्धालु नहीं जा सकेगा। यह समारोह अत्यंत महत्वपूर्ण और अतिविशिष्ट श्रेणी के आयोजन के तहत होगा, जिसमें हजारों आमंत्रित अतिथि और देशभर से पहुंचने वाली विशेष टीमें शामिल रहेंगी। ऐसे में भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए राम पथ पर दोनों ओर बैरिकेडिंग की जाएगी और किसी भी अनधिकृत वाहन या व्यक्ति को मंदिर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से रामपथ पर साकेत महाविद्यालय से लता चौक तक डिवाइडरों और फुटपाथों पर बैरिकेडिंग लगाने की योजना है, ताकि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान मार्ग में कोई बाधा न आ सके। मार्ग पर स्थित दुकानों व मकानों की छतों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। रामपथ पर पूरी तरह से यातायात बंद करने की योजना है।राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है कि 25 को अयोध्या आने पर श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। स्थिति अत्यधिक सुरक्षा वाली होगी। रूट डायवर्जन लागू रहेंगे, पार्किंग और आवागमन पूरी तरह नियंत्रित रहेगा। श्रद्धालु घर बैठे ध्वजारोहण समारोह के साक्षी बन सकते हैं। समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा। शहर में 30 से अधिक स्थलों पर एलईडी टीवी पर भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 06:44 IST
ध्वजारोहण : 25 नवंबर को आम भक्तों के लिए बंद रहेगा राम मंदिर, आज सीएम योगी करेंगे पीएम आगमन की समीक्षा #CityStates #Lucknow #Ayodhya #UttarPradesh #AyodhyaRamTemple #AyodhyaRamTempleFlagHoisting #CmYogiInAyodhya #SubahSamachar
