Ayodhya Latest News: राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह पर इकबाल अंसारी ने क्यों कही ये बड़ी बात!
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह के मुख्य शिखर पर 25 नवंबर 2025 (विवाह पंचमी के दिन) को एक भव्य और ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जा रहा है, जो मंदिर के मुख्य निर्माण कार्य की पूर्णता को दर्शाता है। इस पुनीत अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म ध्वज फहराएंगे और मंदिर के पूर्ण निर्माण की घोषणा करते हुए देश को संबोधित करेंगे। यह पूरा आयोजन वैदिक परंपराओं और राष्ट्रीय समारोह की गरिमा के साथ संपन्न होगा। समारोह की शुरुआत 20 नवंबर को 501 महिलाओं की कलश यात्रा से होगी, जिसमें सरयू नदी का जल लेकर वैदिक पूजा के साथ यात्रा श्री राम जन्मभूमि मंदिर में समाप्त होगी। ध्वजारोहण के लिए 11:58 बजे से दोपहर 1 बजे तक का शुभ मुहूर्त निर्धारित किया गया है, जिसके दौरान प्रधानमंत्री ध्वज पताका फहराएंगे। यह ध्वज केसरिया रंग का होगा, जिसका आकार त्रिकोणीय है। यह 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा होगा, जिस पर कोविदर वृक्ष, ओम या भगवान सूर्य का प्रतीक चिह्न अंकित होगा, जो भगवान राम के सूर्यवंशी होने का प्रतीक है। इस ध्वज को लगभग 190 फीट की ऊंचाई पर एक 42 फीट लंबे खंभे पर 360 डिग्री घूमने वाली व्यवस्था के साथ फहराया जाएगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश-विदेश से संत-महंत, वीआईपी, राजनयिकों और लगभग 7500 से 8000 विशिष्ट अतिथियों का विशाल समागम होने की उम्मीद है। मंदिर परिसर में एक बड़े और आकर्षक मंच का निर्माण किया जा रहा है, जहां से प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। अतिथियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें QR कोड युक्त विशेष प्रवेश पत्र से ही प्रवेश मिलेगा और मोबाइल फोन लाने पर पाबंदी रहेगी। इस समारोह के बाद, भक्तों को न केवल गर्भगृह और प्रथम तल, बल्कि पूरे मंदिर परिसर में दर्शन की व्यवस्था शुरू हो जाएगी और परकोटे के सभी मंदिर आम भक्तों के लिए खुल जाएंगे। यह धर्म ध्वज, जिसे मंदिर का रक्षक माना जाता है, मंदिर और आस-पास के क्षेत्र को नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षित रखेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 02:32 IST
Ayodhya Latest News: राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह पर इकबाल अंसारी ने क्यों कही ये बड़ी बात! #IndiaNews #National #"ayodhyaNews #UpNews #LucknowNewsInHindi #LatestLucknowNewsInHindi #LucknowHindiSamachar #SubahSamachar
