अयोध्या: राम मंदिर में विराजित होगी लक्ष्मण की मूर्ति, 30 मई को होगी प्राण प्रतिष्ठा; ऐसी होगी यह विशेष मूर्ति

राम मंदिर में एक बार फिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी चल रही है। इस बार शेषावतार मंदिर, सप्त मंडपम व परकोटा के मंदिरों में विराजमान होने वाली मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह तीन से पांच मार्च तक होगा। पांच मार्च को गंगा दशहरा पर सभी मंदिरों में एक साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। परकोटा और सप्त मंडपम की मूर्तियां मंदिरों के आसन पर विराजमान हो गई हैं। शेषावतार मंदिर की मूर्ति 30 मई को अयोध्या पहुंच जाएगी। शेषावतार मंदिर में लक्ष्मण की मूर्ति स्थापित होगी। मूर्ति करीब साढ़े चार फीट होगी। वनवासी वेष में लक्ष्मण की मूर्ति को संगमरमर के पत्थर पर आकार दिया गया है। राजस्थान के जयपुर से मूर्ति बनकर 30 मई को अयोध्या पहुंचेगी। मूर्ति निर्माण का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। गंगा दशहरा पर प्राण प्रतिष्ठा के बाद छह मार्च से परकोटा और सप्त मंडपम के मंदिरों में श्रद्धालुओं को दर्शन मिलने लगेंगे। शेषावतार मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को इंतजार करना पड़ेगा। शेषावतार मंदिर के निर्माण का अभी 20 फीसदी काम बाकी है। शेषावतार मंदिर की ऊंचाई करीब 30 फीट होगी। मंदिर में वंशीपहाड़पुर के 17500 घनफुट लाल पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। शिखर पर कलश स्थापित किया जाएगा। कलश के ऊपर ध्वज दंड स्थापित होगा। यह सारे काम जुलाई के अंत तक पूरे हो जाएंगे। राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि शेषावतार मंदिर का काम देर से शुरू हुआ था, एक से डेढ़ माह में यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। बताया कि सभी 14 मंदिरों के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी शुरू कर दी गई है। तीन दिवसीय उत्सव की रूपरेखा तैयार हो रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 18:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अयोध्या: राम मंदिर में विराजित होगी लक्ष्मण की मूर्ति, 30 मई को होगी प्राण प्रतिष्ठा; ऐसी होगी यह विशेष मूर्ति #CityStates #Lucknow #Ayodhya #UttarPradesh #AyodhyaRamMandir #LakshmanIdolInstallation #RamMandirPranaPratishtha #SubahSamachar