Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर की पूर्णता की तैयारी तेज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को राम मंदिर की पूर्णता की घोषणा करेंगे। इस अवसर पर मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों पर भी ध्वजारोहण होगा। मंदिर परिसर में 200 फीट ऊंची एक विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिस पर अतिथि कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देख सकेंगे। अतिथियों के ठहरने के लिए बाग विजेशी और कारसेवकपुरम में टेंट सिटी बनाई जा रही हैं। इस भव्य आयोजन के लिए लगभग 6,000 अतिथियों को निमंत्रण भेजा गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यक्रम की तैयारियों में पूरी तरह जुटा हुआ है, ताकि आयोजन में किसी प्रकार की कमी न रह जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस द्वार से मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे, उसे विशेष रूप से सजाया जा रहा है।ट्रस्ट और प्रशासन के समन्वय से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि 25 नवंबर का यह दिन अयोध्या के इतिहास में भव्य और ऐतिहासिक रूप से यादगार बने।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 16:06 IST
Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर की पूर्णता की तैयारी तेज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे घोषणा #CityStates #National #AyodhyaNewsVideo #OnlineAyodhyaNewsVideo #AyodhyaNewsVideoClips #AyodhyaHindiNewsVideo #OnlineAyodhyaNews #AyodhyaReligiousTourismImpact #CmYogiAdityanath #PmNarendraModi #AyodhyaNews #SubahSamachar
