Ayodhya: अप्रैल 2026 में आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा रामकथा संग्रहालय, नवंबर तक पूरे होंगे सब निर्माण

श्रीराम की मर्यादा, आदर्श और जीवन दर्शन को समर्पित रामकथा संग्रहालय अप्रैल 2026 से आम श्रद्धालुओं के लिए अपने द्वार खोलेगा। यह संग्रहालय न केवल प्रभु श्रीराम के दिव्य चरित्र का दर्शन कराएगा बल्कि अयोध्या की गौरवशाली परंपरा और ऐतिहासिक धरोहर को भी आधुनिक तकनीक के माध्यम से जीवंत अनुभव देगा। राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि 25 नवंबर 2025 तक संग्रहालय और राम मंदिर परिसर से जुड़े सभी सहायक भवन पूर्ण हो जाएंगे। इसी दिन मंदिर में भव्य ध्वजारोहण होगा और राम मंदिर का निर्माण पूरा होने की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। ये भी पढ़ें - राहुल गांधी ने बूथ कार्यकर्ताओं को किया संबोधित: बोले- महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव में गड़बड़ी के ब्लैक एंड वाइट सबूत मिले ये भी पढ़ें - यूपी में हाई अलर्ट घोषित, नेपाल से जुड़ी हर सोशल मीडिया पोस्ट की हो रही निगरानी, बनाई गई टीम इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। दूसरे तल के मंदिर का गर्भगृह अब पूरी तरह तैयार है। यहां सभी प्रमुख भाषाओं में लिखी रामायण की प्रतियां स्थापित होंगी और भगवान श्रीराम का विशेष यंत्र भक्तों को दिव्य अनुभूति कराएगा। सप्तऋषि आश्रम के मध्य स्थित यह संग्रहालय अप्रैल 2026 से न केवल अयोध्या की पहचान को नई ऊंचाई देगा बल्कि विश्व भर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था और प्रेरणा का केंद्र बनेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 10, 2025, 12:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya: अप्रैल 2026 में आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा रामकथा संग्रहालय, नवंबर तक पूरे होंगे सब निर्माण #CityStates #Lucknow #Ayodhya #AyodhyaNews #UpNews #UttarPradeshNews #SubahSamachar