राम मंदिर में ध्वजारोहण: सनातन के शिखर पर आज पीएम मोदी लहराएंगे भगवा ध्वज, इन 32 मिनट में होंगे सभी अनुष्ठान
रामनगरी मंगलवार को ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे। ध्वजारोहण का यह महापर्व परंपरा, आस्था और राष्ट्रभावना का अनोखा संगम बनेगा। ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त 11:58 से दोपहर 12:30 बजे तक है। 32 मिनट का यह शुभ योग भगवान श्रीराम के जन्म नक्षत्र अभिजीत मुहूर्त से मेल खाता है। ध्वजारोहण समारोह के लिए 21 नवंबर से चल रहे अनुष्ठानों की भी पूर्णाहुति मंगलवार को होगी। सुबह छह से 10 बजे तक अनुष्ठान होंगे। प्रधानमंत्री राम दरबार व गर्भगृह में रामलला के दर्शन कर पूजन करेंगे। यहां से वह सप्तऋषि मंदिर और फिर माता अन्नपूर्णा मंदिर में प्रार्थना कर मुख्य समारोह में भाग लेंगे। चार से पांच मिनट के संक्षिप्त ध्वजारोहण अनुष्ठान में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री बटन दबाकर ध्वज फहराएंगे। सात हजार अतिथि समारोह के साक्षी बनेंगे, जिनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, , धर्मगुरु, व्यापार जगत के प्रमुख नाम, दलित, वंचित, किन्नर और अघोरी समुदाय के प्रतिनिधि शामिल हैं। ध्वजारोहण की इस ऐतिहासिक अवसर पर, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट एक भव्य मंगल-स्वस्ति गान प्रस्तुत कर रहा है। यह एक दिव्य संगीतमय अर्पण है, जिसका उद्देश्य पूरे वातावरण को आध्यात्मिक आभा से आलोकित करना है। देशभर के प्रतिष्ठित कलाकार इस पावन क्षण पर अपने स्वरों से भजन प्रस्तुत करेंगे। श्री रामचरितमानस के चुनिंदा प्रसंगों का गायन करेंगे और विभिन्न संत-परंपराओं की ओर से रचित मंगलमय काव्यों का सामूहिक वाचन करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 20:55 IST
राम मंदिर में ध्वजारोहण: सनातन के शिखर पर आज पीएम मोदी लहराएंगे भगवा ध्वज, इन 32 मिनट में होंगे सभी अनुष्ठान #CityStates #RamMandir #Lucknow #Ayodhya #CmYogiAyodhyaVisit #RamJanmabhoomiFlagHoisting #AyodhyaFlagHoistingLive #AyodhyaFlagHoistingCeremony #AyodhyaTemplePreparations #UttarPradeshPolitics #SubahSamachar
