अयोध्या: माघ पूर्णिमा पर दर्शन करने वालों भक्तों की संख्या ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार रात एक बजे तक खुला मंदिर

रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं में रामलला के दर्शन की जबरदस्त ललक दिख रही है। माघ पूर्णिमा पर रामलला के दर्शन का नया कीर्तिमान बन गया। बुधवार को इतनी भीड़ उमड़ी कि मंदिर रात एक बजे तक खोलना पड़ा। ट्रस्ट की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 4़ 50 लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए। इससे पहले 26 जनवरी 2024 को चार लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई थी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पिछले साल 22 जनवरी को हुई थी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए राममंदिर पहली बार 26 जनवरी को खोला गया था। अपने आराध्य को भव्य महल में निहारने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंच गए थे। 26 जनवरी को चार लाख श्रद्धालु रामलला के दरबार में पहुंचे थे, यह अब तक एक दिन में रामलला के दर्शन का सबसे बड़ी संख्या थी। प्रयागराज कुंभ से आ रहे श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात मंदिर को एक बजे तक खोलना पड़ा। राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र प्रशासनिक अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं की निगरानी में देर रात तक जुटे रहे। राममंदिर के एक पुजारी ने बताया कि आज से पहले राममंदिर में कभी ऐसी भीड़ नहीं उमड़ी थी। वहीं भीड़ नियंत्रण के लिए गेट नंबर तीन के पास के सभी रास्ते खोल दिए गए हैं। गेट नंबर तीन के एक मार्ग से अभी तक श्रद्धालुओं की निकासी हो रही थी जबकि एक मार्ग निर्माण कार्य के चलते बंद था। बुधवार को भीड़ नियंत्रित करने के लिए यह मार्ग भी खोल दिया गया। यह रास्ता श्रद्धालु सुविधा केंद्र (पीएफसी) सप्तऋषि मंदिर और कुबेर टीला के समीप से होते हुए श्रीराम अस्पताल के आगे टेढ़ी बाजार की ओर निकलता है। निकास की पहले वाली व्यवस्था भी यथावत है। यह निकास मार्ग जहां रामपथ पर निकलता है वहां से अशोक सिंघल फाउंडेशन के नेत्र चिकित्सालय होते हुए रेलवे स्टेशन का रास्ता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अयोध्या: माघ पूर्णिमा पर दर्शन करने वालों भक्तों की संख्या ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार रात एक बजे तक खुला मंदिर #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #Ayodhya #RamTempleDarshan #PeopleReachedAyodhyaOnMaghPurnima #CrowdInRamTemple #SubahSamachar