अयोध्या: महाकुंभ के चलते धीमी हुई मंदिर निर्माण की गति, आठ फरवरी से तेजी आने की उम्मीद, इतने फीसदी काम पूरा

राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में सोमवार को नृपेंद्र मिश्र ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की। कहा कि महाकुंभ के चलते राम मंदिर निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। महाकुंभ स्नान करने के बाद दो लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। कहा कि अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने से राम मंदिर निर्माण कार्य बाधित हो रहा है। कुछ स्थानों पर निर्माण कार्य रोक भी दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि आठ फरवरी के बाद राम मंदिर निर्माण में दोबारा गति आएगी। लेकिन, अभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। बैठक में राम मंदिर के निर्माण कार्यों की प्रगति भी प्रस्तुत की गई। बताया कि राम मंदिर के प्रथम तल का काम पूरा हो चुका है। दूसरे तल का भी 80 फीसदी काम पूरा हो गया है। शिखर का निर्माण तेजी से चल रहा है। शिखर निर्माण में अब तक 18 लेयर डाली जा चुकी है। इंजीनियरों ने सप्त मंडपम व शेष अवतार मंदिर के निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, डॉ. अनिल मिश्रा, मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव सहित कार्यदायी संस्था के इंजीनियर मौजूद रहे। संसार में जन्म लेने वाले सभी सनातनी हैं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वावधान में अंगद टीला पर चल रही रामकथा में आचार्य राधेश्याम शास्त्री ने कहा कि सिद्धांत को मत छोड़िए एक ना एक दिन आप का सम्मान और कल्याण अवश्य होगा। क्या क्रोध आ जाए तो आप अपना धर्म छोड़ देंगे आप धन के लिए क्या अपना धर्म बदल देंगे इस संसार में जन्म लेने वाले सभी सनातनी हैं। आचार्य ने कहा कि आप स्वयं दूसरे धर्मावलंबी बना जाते हैं। इस संसार में कोई जन्म से मुस्लिम और ईसाई नही है। सनातन कभी समाप्त नही हो सकता है यह जीवंत पर्यंत रहेगा। कहा कि तीर्थ यात्रा पर जाने से घमंड टूटता है। भगवान के मंदिर में प्रवेश करते ही अभिमान टूट जाता है। तीर्थ यात्रा करते हुए व्यक्ति अच्छाई को देखें बुराई से दूर रहें। एक्सरे की मशीन बनिए अपने विचारों में पवित्रता लाइये। उन्होंने कहा भगवान के स्मरण करने से भाग्य बदल कर अच्छा और पवित्र हो उठता है। कथा अवसर पर वीरेंद्र, शरद शर्मा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2025, 20:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अयोध्या: महाकुंभ के चलते धीमी हुई मंदिर निर्माण की गति, आठ फरवरी से तेजी आने की उम्मीद, इतने फीसदी काम पूरा #CityStates #Lucknow #Ayodhya #UttarPradesh #AyodhyaRamTemple #AyodhyaTempleConstruction #HowToReachAyodhya #SubahSamachar