Faridabad News: आयुष अकादमी आठ विकेट से जीती

फागना अकादमी को हराकर जीती श्रृंखला, उदित रतूड़ा बने मैन ऑफ द मैचसंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट भूमि मैदान पर खेली जी रही पांच मैचों की श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में आयुष क्रिकेट अकादमी ने रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी को हराकर श्रृंखला अपने नाम की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रविन्द्र फागना की टीम ने 40 ओवर खेलकर 231 रन बनाए। जवाब में आयुष अकादमी ने 232 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। उदित रतूड़ी को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ दी मैच चुना गया।रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी ने तनिष्क गुलिया के शानदार 69 रन और देव चौधरी के 42 रन की बदौलत नौ विकेट खोकर 231 रनों का स्कोर खड़ा किया। आयुष अकादमी की ओर से ध्रुव यादव और शौर्य शर्मा को दो-दो विकेट मिले। जवाब में बल्लेबाजी के लिए आई आयुष क्रिकेट अकादमी की टीम ने 33 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाकर मुकाबला और प्रतियोगिता जीत ली। टीम के लिए पुलकेश और उदित रतूड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। पुलकेश ने 102 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली जबकि उदित 74 गेंदों पर ताबड़तोड़ 110 रन बनाए। रविन्द्र फागना की ओर से ओम नेगी ने एकमात्र विकेट हासिल किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 15:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: आयुष अकादमी आठ विकेट से जीती #AyushAcademyWonByEightWickets #SubahSamachar