Una News: आयुष मिस्टर और कविता बनीं मिस फेयरवेल

अंब (ऊना)। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अंब में मंगलवार को बीबीए की फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दर्शन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस फेयरवेल पार्टी में विद्यार्थी अपनी प्रतिभा, ऊर्जा और रचनात्मकता का परिचय देते हुए और अपने सीनियर को अच्छी विदाई देकर उनके सुखद भविष्य की कामना कर रहे हैं। उन्होंने सभी सीनियर्स को अग्रिम दिशा में जाने की शुभकामनाएं प्रेषित कीं और कहा कि हमें अपेक्षा है कि आप सभी अपने भविष्य में भी हमारे महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे और महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ का हिस्सा बना रहेंगे। बीबीए के कॉर्डिनेटर प्रो. अमित कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि पूरे सत्र में फ्रेशर्स को अपने सीनियर्स के साथ घुलने-मिलने और अपनी शैक्षणिक यात्रा शुरू करने के दौरान मूल्यवान सलाह प्राप्त करने का अवसर भी मिला है। कार्यक्रम में संगीतमय प्रदर्शन, नृत्य कार्यक्रम ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस पार्टी में सभी छात्र-छात्राएं अपनी दोस्ती, उपलब्धियों और वर्षों में बनाई गई यादों का जश्न मनाने के लिए एक साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। फेयरवेल पार्टी में मिस्टर आयुष और मिस कविता फेयरवेल चुने गए। इस अवसर पर बीबीए स्टाफ के सदस्य डॉ. विजेंद्र, प्रो. रेखा जसवाल, प्रो. नेहा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: आयुष मिस्टर और कविता बनीं मिस फेयरवेल #AyushBecameMr.AndKavitaBecameMissFarewell #SubahSamachar