Bilaspur News: चैत्र नवरात्रों में श्री नैना देवी में 872 श्रद्धालुओं को आयुष विभाग ने दी चिकित्सा सुविधा

-मेलों के दौरान दिन रात काम कर रही थीं विभाग की दो पोस्टसंवाद न्यूज एजेंसीश्री नयना देवी जी(बिलासपुर)। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में चैत्र नवरात्रों के दौरान आयुष विभाग द्वारा 872 श्रद्धालुओं को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर होमगार्ड की क्यूआरटी टीम ने उन्हें तुरंत चिकित्सा केंद्रों तक पहुंचाया।जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजन सिंह के निर्देशानुसार आयुष विभाग की टीम श्री नयना देवी पहुंची थी। आयुष स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विकास ने मंदिर अधिकारी मनीष कुमार के साथ मिलकर चिकित्सा पोस्ट स्थापित कीं, जहां चिकित्सकों ने दिन-रात श्रद्धालुओं की सेवा की। मेले के दौरान आयुष विभाग ने दो चिकित्सा पोस्टें तैनात की थीं, जो 24 घंटे खुली रहीं। यहां श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की गईं। इस दौरान डॉ. एकता प्रियदर्शनी, डॉ. यशपाल चंदेल, डॉ. अर्चित, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. मनीष ठाकुर, डॉ. कल्पना ठाकुर समेत अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। आयुष फार्मेसी अधिकारियों में नीलम शर्मा, सीमा कुमारी, सुषमा देवी, अरविंद कुमार, अनिल कुमार और कमल कुमार सहित अन्य ने भी श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाईं। नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए इन प्रबंधों की श्रद्धालुओं ने भी सराहना की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 16:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bilaspur News: चैत्र नवरात्रों में श्री नैना देवी में 872 श्रद्धालुओं को आयुष विभाग ने दी चिकित्सा सुविधा #AyushDepartmentProvidedMedicalFacilitiesTo872DevoteesAtShriNainaDeviDuringChaitraNavratri #SubahSamachar