Kullu News: एक्ट्रीम मोटर स्पोर्ट्स में आयुष प्रथम
सिस्सू (लाहौल-स्पीति)। कोकसर पंचायत के तेलिंग के बोगचा गांव निवासी 17 वर्षीय युवा आयुष ने कुल्लू फेस्टिवल ऑफ स्पीड की नो वाॅइस श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया है। फेस्टिवल ऑफ स्पीड का आयोजन जिला मुख्यालय कुल्लू में हुआ है। इसमें बाइक की नो वॉइस श्रेणी में 30 प्रतिभागियों ने पहली बार प्रतियोगिता में भाग लिया। उनमें आयुष ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया है। आयुष की माता अरुणा देवी और पिता राकेश एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने बताया कि आयुष बचपन से ही साहसिक गतिविधियों में रुचि रखता है और पहली बार बाइक स्पर्धा में भाग लेकर पंचायत के साथ जिले का भी नाम रोशन किया है। जिला परिषद सदस्य निर्मला देवी, समिति सदस्य अंजू देवी, प्रधान सचिन मिरुपा ने साहसिक खेल में प्रथम आने पर आयुष को बधाई दी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 15:41 IST
Kullu News: एक्ट्रीम मोटर स्पोर्ट्स में आयुष प्रथम #AyushFirstInExtremeMotorSports #SubahSamachar
