Baghpat News: नेशनल योगासन चैंपियनशिप में खेलेंगे आयुष

फोटो संख्या 2संवाद न्यूज एजेंसीबड़ौत। महाराष्ट्र के संगमनेर में नेशनल योगासान स्पोर्ट फेडरेशन की ओर से आयोजित होने वाली तृतीय नेशनल योगासन चैंपियनशिप में बेगमाबाद गढ़ी के आयुष कुमार दमखम दिखाएंगे। रविवार सुबह वे प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। जिला बागपत योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन की सचिव मनिता आर्या ने बताया कि 19 से 20 नवंबर को नोएडा में आयोजित हुई यूपी स्टेट योगासन प्रतियोगिता में आयुष ने प्रतिभाग किया था, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर आयुष का चयन महाराष्ट्र में होने वाली तृतीय नेशनल योगासन चैंपियनशिप में चयन हुआ था।महाराष्ट्र के संगमनेर में 26 से 30 दिसंबर तक नेशनल योगासन चैंपियनशिप आयोजित होगी। जिसमें बेगमाबाद गढ़ी के आयुष पुत्र प्रमोद प्रतिभाग करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कपिल मलिक ने आयुष को बधाई दी। मौके पर एसोसिएशन के वरिष्ठ अध्यक्ष ओमवीर सिंह तोमर, उप सचिव मोनिका चौहान, सागर योगी, आचार्य ब्रह्मदत्त, कपिल शास्त्री शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: नेशनल योगासन चैंपियनशिप में खेलेंगे आयुष #AyushWillPlayInNationalYogasanChampionship #SubahSamachar