Muzaffarnagar News: एकल नृत्य में पहले स्थान पर रही आयुषी

मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज में बेसिक साइंस विभाग के नवांगतुक छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एकल नृत्य में आयुषी प्रथम रहीं। मुख्य अतिथि संस्था चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ, निदेशक डॉ अशोक कुमार, प्राचार्या डॉ प्रेरणा मित्तल एवं आइक्यूएसी के समन्वयक डॉ विनीत कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। विभाग अध्यक्ष डॉ पूजा तोमर एवं डॉ मनोज कुमार मित्तल ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। सर्वश्रेष्ठ सोलो डांस में आयुषी, सर्वश्रेष्ठ डुएट डांस में गौरव और सोफिया, सर्वश्रेष्ठ ग्रुप डांस में आतिफ, खुशबू, आयुषी, अनम, आयुष शामिल रहे। सर्वश्रेष्ठ गायन में मोहम्मद मुस्तफा रहे। फ्रेशर स्पर्धा में जोनी विश्वकर्मा मिस्टर फ्रेशर और अदीबा मिस फ्रेशर के रूप में चयनित किए गए।इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार मित्तल, डॉ राहुल आर्य, डॉ रीतू पुंडीर, डॉ सारिका गोयल, यश, शैली चौधरी, बिट्टू, मुस्कान, ऋषभ भारद्वाज, राजदीप सहरावत, विवेक, अंजली गोयल, साक्षी त्यागी, सचिन शर्मा, मनीषा मदान, राहुल कुमार, आशीष तिवारी, तुषार और पंकज का सहयोग रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: एकल नृत्य में पहले स्थान पर रही आयुषी #AyushiStoodFirstInSoloDance #SubahSamachar