Sitapur News: वृद्धजनों के प्राथमिकता पर जारी हों आयुष्मान कार्ड

सीतापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय एवं जिला पोषण समिति की बैठक की। इस दौरान 70 वर्षीय वृद्धजनों के प्रमुखता से आयुष्मान कार्ड जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पात्रों के अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड व एबीएचए (आभा) आईडी जारी की जाएं।राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मरीजों को चिह्नित कर समुचित उपचार किया जाए। कहा कि टीबी के जिन मरीजों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है, उन मरीजों का मृत्यु ऑडिट करा लिया जाए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी के मरीजों का एक्सरे किया जाए। सभी ब्लॉकों, वृद्धा आश्रम, लेबर कालोनी, नगर पालिका व नगर निकायों में भी टीबी की स्क्रीनिंग अवश्य कराई जाए। डीबीटी के माध्यम से राशि समय से अंतरित की जाए। दुर्गापुरवा में लापरवाही पर रुका मानदेय डीएम ने नियमित टीकाकरण में दुर्गापुरवा क्षेत्र में लापरवाही पर जिम्मेदार कार्मिकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। फैमिली प्लानिंग में निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा किए जाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित कराएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sitapur News: वृद्धजनों के प्राथमिकता पर जारी हों आयुष्मान कार्ड #AyushmanCardsShouldBeIssuedOnPriorityToElderlyPeople #SubahSamachar