थामा की सफलता पर गदगद हुए आयुष्मान खुराना, बोले- मैंने पहली बार वैंपायर और सुपरहीरो का किरदार किया…

रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना अभिनीत थामा इन दिनों सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। हाल ही में अभिनेता ने इस फिल्म की सफलता को लेकर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही'थामा' में अपने किरदार के बारे में भी बताया है। चलिए जानते हैं क्या बोले आयुष्मान खुराना। मेरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है अभिनेता आयुष्मान खुराना ने एएनआई से बात की। उन्होंने कहा, मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स हिंदी सिनेमा का सबसे सफल यूनिवर्स है। ओपनिंग कमाई के मामले में थामा दूसरे नंबर पर है। यह मेरी सबसे बड़ी ओपनिंग है और मुझे उम्मीद है कि यह मेरी सबसे बड़ी फिल्म भी बनेगी। #WATCH | Mumbai | On the success of his recent film 'Thamma', actor Ayushmann Khurrana said, "Maddock Horror Comedy Universe is the most successful universe in Hindi cinema This is my biggest opening and I hope it will also become my biggest film This film marks the first… pic.twitter.com/rsypO25Zh9 — ANI (@ANI) October 29, 2025 फिल्म में अपने किरदार के बारे में की बात आगे बात करते हुए अभिनेता से सवाल किया गया कि उन्हें इस फिल्म में किस चीज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, इस फिल्म में पहली बार मैंने अपने पुराने किरदारों से हठकर रोल किया है। इसमें मैंने वैंपायर या सुपरहीरो जैसी भूमिका की है। इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं इस यूनिवर्स का बहुत बड़ा फैन हूं और जो मैं पर्दे पर देखना चाहता हूं, उसी को करना चाहता हूं। यह खबर भी पढ़ें:थामा ने मारी 100 करोड़ की छलांग, कांतारा चैप्टर 1 अब भी छाई; जानें 'एक दीवाने की दीवानीयत' का भी हाल फिल्म 'थामा' के बारे में मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा थामा दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।यह फिल्म 2025 की उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो गई है, जिसने मात्र एक हफ्ते में 100 करोड़ क्लब में जगह बना ली है। दर्शक फिल्म के रोमांचक ट्विस्ट और मनोरंजन भरे डर को खूब एंजॉय कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 08:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




थामा की सफलता पर गदगद हुए आयुष्मान खुराना, बोले- मैंने पहली बार वैंपायर और सुपरहीरो का किरदार किया… #Bollywood #Entertainment #National #Thamma #AyushmannKhurrana #ThammaMovie #AyushmannAboutThammaSuccess #SubahSamachar