Noida News: आयुष की पारी से डीसीसी 8 विकेट से जीती
नोएडा (संवाद)। सेक्टर-115 स्थित रणभूमि क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए रणभूमि वीकडे सीजन-21 लीग मैच में दिल्ली क्रिकेट क्लब (डीसीसी) ने वीकडे चैंपियंस को 8 विकेट से हराया। डीसीसी के बल्लेबाज आयुष मिश्रा ने को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर वीकडे चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 160 रन पर 9 विकेट बनाए। जवाब में डीसीसी ने तेज शुरुआत की और सिर्फ 16 ओवर में दो विकेट खोकर 162 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 19:56 IST
Noida News: आयुष की पारी से डीसीसी 8 विकेट से जीती #Ayush'sInningsHelpedDCCWinBy8Wickets. #SubahSamachar
