Kotdwar News: 200 मीटर दौड़ में आजम और मीनाक्षी रहे प्रथम
200 मीटर दौड़ में आजम और मीनाक्षी रहे प्रथमसंवाद न्यूज एजेंसीकिशनपुर/कण्वघाटी। भाबर क्षेत्र के अंतर्गत हंस फाउंडेशन की ओर से संचालित राजेश्वरी करुणा बोक्सा जनजाति बालिका विद्यालय का स्पोर्ट्स-डे मोटाढाक स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित हुआ। 200 मीटर की दौड़ में आजम और मीनाक्षी अपने वर्गों में प्रथम स्थान पर रहे। स्पोर्ट्स-डे का उद्घाटन मुख्य अतिथि इंटर कॉलेज मोटाढाक के प्रधानाचार्य महावीर सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने बच्चों को खेल भावना और अनुशासन के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर आयोजित बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में आजम, आदित्य, अरमान ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में मीनाक्षी, यशोदा, सबीना क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में उमंग, देव, जिगर, बालिका वर्ग में आमना, सोनिया, दीपाली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कंचन रावत, मंजू रावत, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 18:23 IST
Kotdwar News: 200 मीटर दौड़ में आजम और मीनाक्षी रहे प्रथम #200-meterRace #SubahSamachar
