Azam Khan: जेल में मिलने पहुंचा परिवार, आजम और अब्दुल्ला ने मुलाकात से किया इनकार
रामपुर जेल में बंद सपा नेता आज़म खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म से बुधवार को उनके परिजन मिलने पहुंचे, लेकिन दोनों ने मुलाकात से इनकार कर दिया। इस पूरे मामले पर जेल प्रशासन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि दो पैन कार्ड मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद आज़म खां और अब्दुल्ला आज़म को सात साल की सजा हुई है। सजा काट रहे दोनों नेताओं से मिलने के लिए रोजाना लोग जेल पहुंचते हैं, लेकिन मुलाकात की अनुमति नहीं मिल पा रही है। बुधवार को आज़म खां की पत्नी डॉ. तज़ीन फ़ातिमा, बड़े बेटे अदीब आज़म और बहन निखहत जेल पहुंचे और मुलाकात का आवेदन दिया। जेल सूत्रों के मुताबिक, पिता–पुत्र ने परिवार से मिलने से मना कर दिया, जिसके बाद परिजन वापस लौट गए। उधर, आज़म खां के खिलाफ फांसीघर की जमीन कब्जाने के मामले में एमपी–एमएलए कोर्ट में बुधवार को सुनवाई प्रस्तावित थी, लेकिन नहीं हो सकी। अब अगली सुनवाई 23 दिसंबर को तय की गई है। यह मामला गंज थाने में दर्ज है। इसी तरह, दो पैन कार्ड मामले में सजा काट रहे अब्दुल्ला आज़म के खिलाफ वोटरों को धमकाने के मुकदमे की सुनवाई भी बुधवार को नहीं हो सकी, क्योंकि गवाह अदालत नहीं पहुंचा। इस मामले की अगली तारीख भी 23 दिसंबर निर्धारित की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 09:26 IST
Azam Khan: जेल में मिलने पहुंचा परिवार, आजम और अब्दुल्ला ने मुलाकात से किया इनकार #CityStates #Rampur #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #SubahSamachar
