Azamgarh Crime details: 2022 में पुलिस ने 4434 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, थानेवार आंकड़े भी किए गए जारी
नए साल की शुरूआत के साथ ही पुलिस महकमा एक के बाद एक कर वर्ष 2022 का लेखाजोखा प्रस्तुत कर रहा है। इसी के तहत बुधवार को एसपी अनुराग आर्य ने पूरे साल किए गए गिरफ्तारियों का विवरण प्रस्तुत किया। एसपी के आकड़ों के अनुसार 2022 में सर्वाधिक 290 अभियुक्तों की गिरफ्तारी देवगांव कोतवाली पुलिस द्वारा की गई। वहीं सबसे कम 19 की गिरफ्तारी तहबरपुर पुलिस ने किया। वहीं अपराध के आधार पर गिरफ्तारियों की बात की जाए तो सर्वाधिक 954 आबकारी व एनडीपीएस के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि वर्ष 2022 में पुलिस महकमा अपराध पर लगाम लगाने की कवायद में लगातार जुटा रहा। डकैती, लूट, हत्या, दुष्कर्म, पाक्सो सहित दुष्कर्म, दहेज हत्या, गैंगेस्टर, हत्या के प्रयास, नकबजनी, चोरी, गौवध, अपहरण, 07 सीएल एक्ट, धोखाधड़ी व 409 भादवि, पुलिस मुठभेड़, आबकारी व एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट तथा अन्य अपराधों पर लगाम की कवायद में पुलिस लगातार प्रयास में जुटी रही। पूरे साल में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग द्वारा इन सभी अपराधों में अपराधियों की नकेल कसने की कवायद पुलिस जुटी रही। जिसका परिणाम रहा कि कुल 4434 अभियुक्तों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम पुलिस ने किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 14:45 IST
Azamgarh Crime details: 2022 में पुलिस ने 4434 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, थानेवार आंकड़े भी किए गए जारी #CityStates #Azamgarh #UttarPradesh #AzamgarhMurderCase #AzamgarhPoliceNews #LatestAzamgarhNewsInHindi #SubahSamachar