Azamgarh: नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में आजमगढ़ की बेटी ने जीता रजत, बढ़ाया जिले का मान
तमिलनाडु में नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में यूपी टीम से खेल रही आजमगढ़ की बेटी सोनम यादव ने रजत पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। सोनम की इस सफलता से परिजनों व जनपद वासियों में हर्ष की लहर है। कटघर लालगंज कस्बा निवासी सोनम यादव पुत्री राजनरायण यादव जानेमाने समाजसेवी जूठन यादव की पौत्री है। सोनमश्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। बचपन से ही वह वेटलिफ्टिंग कर रही है। 28 दिसंबर से सात जनवरी के बीच तमिलनाडु के नागरकोयल में आयोजित नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सोनम ने पहली बार हिस्सा लिया। 87 किग्रा भार वर्ग में सोनम ने रजत पदक प्राप्त किया। बिटिया के नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त करने की सूचना मिलते ही परिजनों व जनपद वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। अधिवक्ता विंध्यवासिनी राय, हामिद अली, बसंत यादव, गंगदादीन आदि ने सोनम व परिजनों को बधाई दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 15:57 IST
Azamgarh: नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में आजमगढ़ की बेटी ने जीता रजत, बढ़ाया जिले का मान #CityStates #Azamgarh #UttarPradesh #NationalWeightliftingChampionship #AzamgarhNews #AzamgarhNewsInHindi #SubahSamachar