Azamgarh News: आरोपियों का नाम लेकर फंदे पर लटका युवक, ऑडियो वायरल; प्यार-प्रताड़ना का मामला
Azamgarh News: आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर गांव में 19 वर्षीय एक युवक ने गुजरात के सूरत में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिवार का आरोप है कि एक महिला और उसके सहयोगियों द्वारा लगातार प्रताड़ना के कारण युवक मानसिक रूप से टूट गया, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया और परिजन रो-रोकर बुरा हाल हैं। एजाज अहमद ने बताया कि युवक का गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध था, जो तीन बच्चों की मां है और एक स्थानीय विद्यालय में कार्यरत है। जब यह बात परिवार तक पहुंची, तो युवक को समझाया गया और उसने महिला से दूरी बना ली। हालांकि, इसके बाद भी महिला और उसके सहयोगियों ने कथित तौर पर युवक को परेशान करना जारी रखा। बताया कि विद्यालय के मालिक और उनके सहयोगियों ने युवक को बुलाकर मारपीट की और महिला के इशारे पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कथित तौर पर मारपीट की और बाद में समझौते के लिए दबाव डाला। परिवार ने मजबूरी में 22 अगस्त को युवक को काम के लिए सूरत भेज दिया। लेकिन वहां भी कथित तौर पर प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा, जिसके चलते 26 अगस्त को युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक का शव गांव पहुंचा और अंतिम संस्कार कर दिया। इस बाबत गंभीरपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। मौत सूरत (गुजरात) में हुआ है। वहां की पुलिस को हर संभव सहयोग किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:42 IST
Azamgarh News: आरोपियों का नाम लेकर फंदे पर लटका युवक, ऑडियो वायरल; प्यार-प्रताड़ना का मामला #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhPolice #AzamgarhNews #LatestNews #SubahSamachar