हत्या का खुलासा: डंडे से पीट- पीटकर ली थी शख्स की जान, तीन गिरफ्तार; 48 घंटे के अंदर चौथी पुलिस मुठभेड़

आजमगढ़ जिले के थाना पवई क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में हत्या के मुकदमे में वांछित मुख्य आरोपी नीरज पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी शिवशंकर उर्फ शंकर और सूरज उर्फ मंटू को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और हत्या में प्रयुक्त तीन डंडे बरामद किए हैं। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थे। थाना पवई पर दर्ज मुकदमा में 13 नवंबर को ग्राम ओरिल–केवटाना में नरेन्द्र बिंद की हत्या के तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पल्सर मोटरसाइकिल से गुजरने वाले हैं। पुलिस ने रसूलाबाद मोड़ के पास घेराबंदी की। थोड़ी देर बाद काली पल्सर पर सवार तीन संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस के रुकने के इशारे पर वे भागने लगे, लेकिन मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। तभी एक आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें मुख्य आरोपी नीरजके दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी पवई भेजा गया। इसे भी पढ़ें;बीएचयू अस्पताल: ऑनलाइन सुविधा के लिए जीएफआर की अनदेखी, प्रशासन से मांगा जवाब; जानें मामला पुलिस ने मौके से शिवशंकर उर्फ शंकर निवासी पिलकिच्छा, थाना खुटहन, जौनपुर और सूरज उर्फ मंटू निवासी ओरिल केवटाना को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते 13 नवंबर की सुबह करीब 4:30 बजे नरेन्द्र बिंद को खेत के पास चकरोड पर रोककर डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने की बात कबूल की। उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त तीन डंडे बरामद किए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 11:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हत्या का खुलासा: डंडे से पीट- पीटकर ली थी शख्स की जान, तीन गिरफ्तार; 48 घंटे के अंदर चौथी पुलिस मुठभेड़ #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhNews #UpEncounter #AzamgarhPolice #SubahSamachar