UP: कत्ल कर गेट के ऊपर बोरे में टांग दी मासूम की लाश... इस वजह से किया मर्डर; शाजेब हत्याकांड की पूरी कहानी
आजमगढ़ के सिधारी थाना इलाके में सात वर्षीय बच्चे के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं, एक किशोरी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। इस मामले में दो आरोपी पहले ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुके थे। 24 सितंबर की रात साहेबे आलम ने सूचना दी कि उनका सात वर्षीय पुत्र शाजेब शाम पांच बजे से लापता है। पुलिस ने तत्काल सिधारी थाने में मुकदमा पंजीकृत किया। 25 सितंबर की सुबह परिजनों को 12 लाख की फिरौती मांगने की सूचना मिली, और कुछ देर बाद मृतक का शव पड़ोस के घर पर पाया गया। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने घटना के शीघ्र अनावरण और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया। दोपहर में परिजनों ने दो आरोपियों शैलेंद्र कुमार निगम उर्फ मन्टू और राजा निगम को नामजद किया, जिनकी पुरानी हार्डवेयर दुकान की रंजिश और व्यवसायिक विवाद के चलते हत्या की योजना बताई गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 12:39 IST
UP: कत्ल कर गेट के ऊपर बोरे में टांग दी मासूम की लाश... इस वजह से किया मर्डर; शाजेब हत्याकांड की पूरी कहानी #CityStates #Varanasi #Azamgarh #UttarPradesh #AzamgarhMurder #SubahSamachar