UP: ट्रेन की चेन पुलिंग...पहिए से निकली चिंगारी, बिना स्टॉपेज के 40 मिनट रुकी आजमगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस

UP News: सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे बिना स्टॉपेज के मुहम्मदाबाद गोहना स्टेशन पर आजमगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव हो गया। उधर करीब 40 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही, इससे लंबा जाम लग गया। इस दौरान इस जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गई। जानकारी के अनुसार, शाम साढ़े पांच बजे मऊ से आजमगढ़ जा रही आजमगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20103) का मुहम्मदाबाद गोहना स्टेशन पर ठहराव नहीं था। ट्रेन को स्टेशन पर न रुकते देखकर कुछ यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी, जिससे ट्रेन खड़ी हो गई। इससे करहा-मुहम्मदाबाद गोहना मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लगभग 40 मिनट तक मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम रहा। सड़क के दोनों ओर ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली, ऑटो, ई-रिक्शा और दोपहिया वाहन फंसे रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: ट्रेन की चेन पुलिंग...पहिए से निकली चिंगारी, बिना स्टॉपेज के 40 मिनट रुकी आजमगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस #CityStates #Varanasi #AzamgarhSuperfastExpress #ChainPullingInTrainFine #MauPolice #MauNews #SubahSamachar