Fastest 50 in Asia Cup T20: एशिया कप में ओमरजई के नाम सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड, सूर्यकुमार-गुरबाज को पछाड़ा
अफगानिस्तान के युवा ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने एशिया कप टी20के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने यह कारनामा हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ एशिया कप टी20 के दौरान अबू-धाबी में खेले गए मुकाबले में किया। ओमरजई ने मात्र 20 गेंदों में 50 रन पूरे किए। इससे पहले यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव और रहमानुल्लाह गुरबाज के नाम संयुक्त रूप से था। उनकी पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने एशिया कप का आगाज जीत के साथ किया। एशिया कप टी20 में तेज फिफ्टी के मामले में ओमरजई से पहले यह रिकॉर्ड भारत के सूर्यकुमार यादव और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज के नाम था। सूर्यकुमार ने 2022 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ और गुरबाज ने उसी साल श्रीलंका के खिलाफ 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 10, 2025, 13:58 IST
Fastest 50 in Asia Cup T20: एशिया कप में ओमरजई के नाम सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड, सूर्यकुमार-गुरबाज को पछाड़ा #CricketNews #International #FastestFiftyInAsiaCupT20i #AzmatullahOmarzaiFiftyAsiaCup #AsiaCup2025AfghanistanVsHongKong #T20iFastestFiftiesRecord #SuryaKumarYadavAsiaCupFifty #RahmanullahGurbazFiftyAsiaCup #AfghanistanBigWinInAsiaCup #AsiaCupT20Records #SubahSamachar