Vacancy : सहायक अध्यापक कंप्यूटर भर्ती में अब बीएड जरूरी नहीं, नई नियमावली जारी

राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) भर्ती के लिए जारी नई नियमावली में समकक्ष अर्हता का विवाद समाप्त करने के साथ ही कुछ विषयों में बीएड की अनिवार्य अर्हता भी समप्त कर दी गई है। कंप्यूटर विषय में बीएड की अनिवार्य अर्हता को पूरी तरह से बाहर कर दिया गया है। वहीं, कला विषय में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट (बीएफए) के अभ्यर्थियाें के लिए भी बीएड की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। इससे कंप्यूटर और कला विषय के अभ्यर्थियों को काफी राहत मिलेगी। अभ्यर्थी काफी समय से इसकी मांग भी कर रहे थे। पहले कंप्यूटर विषय में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए शिक्षा स्नातक (बीएड) अथवा समकक्ष उपाधि की अनिवार्यता थी। इसके साथ कंप्यूटर विज्ञान में बीटेक अथवा बीई अथवा कंप्यूटर विज्ञान में विज्ञान स्नातक अथवा कंप्यूटर अप्लीकेशन में स्नातक अथवा एआईईएलआईटी से ए स्तरीय पाठ्यक्रम के साथ स्नातक की उपाधि होनी चाहिए थी। नई व्यवस्था में कंप्यूटर विषय के लिए बीएड की अनिवार्यता को पूरी तरह से समाप्त करते हुए इसे अधिमानी अर्हता के रूप में शामिल किया गया है। यानी अभ्यर्थी के पास बीएड की डिग्री है तो अधिमानी अर्हता के रूप में उसे वेटेज दिया जाएगा और यदि बीएड की डिग्री नहीं है, तब भी वह सहायक अध्यापक कंप्यूटर भर्ती के लिए अर्ह माना जाएगा लेकिन अलग से वेटेज नहीं मिलेगा। और कला विषय में बीएड की डिग्री को अधिमानी अर्हता के रूप में शामिल किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 18:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vacancy : सहायक अध्यापक कंप्यूटर भर्ती में अब बीएड जरूरी नहीं, नई नियमावली जारी #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #BedEntranceExam #BedVacancy #SahayakAdhyapak #SubahSamachar