Meerut News: संदिग्ध परिस्थितियों में बीए की छात्रा लापता

मेरठ। देहली गेट थाना क्षेत्र से चार अक्तूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में एक बीए की छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने आरोपी शेख रमजान पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने और घर से नकदी-जेवर ले जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। थानाक्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को केस दर्ज कराते हुए बताया कि वह मजदूरी करता है। उनकी बेटी एक कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वह चार अक्तूबर को कॉलेज गई थी और देर शाम तक वापस घर नहीं पहुंची। काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित का आरोप है कि बेटी घर में रखे 1.75 लाख रुपये व सोने-चांदी के आभूषण भी लेकर गई थी। पीड़ित पिता ने बताया कि आरोपी रमजान शेख ने उनके नंबर पर मैसेज कर बताया कि उनकी बेटी उसके साथ है। उधर, पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी शेख रमजान के रूप में हुई। पुलिस सर्विलांस के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि दोनों की तलाश के लिए टीम लगा दी गई है। जल्द ही छात्रा को बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।---

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: संदिग्ध परिस्थितियों में बीए की छात्रा लापता #BAStudentGoesMissingUnderSuspiciousCircumstances #SubahSamachar