Bigg Boss 19: 'वीकएंड का वार और बागी का प्यार', बेहद धमाकेदार होगा 'बिग बॉस 19' का यह एपिसोड
लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का आगाज हो चुका है। आज शनिवार को इस शो का पहला 'वीकएंड का वार' होने वाला है। किसी एक घरवाले को घर से बाहर किया जाएगा। इसके अलावा सलमान खान घर में पहली बार सरकार का चुनाव करेंगे। इस सबसे अलग एक दिलचस्प बात यह है कि इस बार टाइगर श्रॉफ भी मंच पर नजर आएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 20:52 IST
Bigg Boss 19: 'वीकएंड का वार और बागी का प्यार', बेहद धमाकेदार होगा 'बिग बॉस 19' का यह एपिसोड #Television #National #BiggBoss19 #Baaghi4 #SubahSamachar