Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की एक्शन थ्रिलर पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 23 कट्स से 6 मिनट छोटी हुई बागी 4
बॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइजी बागी की चौथी फिल्म इस हफ्ते पर्दे पर उतरने को तैयार है। टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की बागी 4 शुक्रवार यानी 5 सितंबर को रिलीज हो रही है लेकिन रिलीज से पहले ही सेंसर बोर्ड की ओर से कई कट्स लगाए गए हैं। 'बागी 4' पर पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची 'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी इस फिल्म को भले ही ए सर्टिफिकेट दिया गया हो, लेकिन हिंसा से जुड़े कई सीन्स बोर्ड की नजरों से बच नहीं पाए। जिसका नतीजा ये हुआ कि फिल्म में 23 कट्स लगाए गए हैं। इसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले सीन, आपत्तिजनक डायलॉग और खून-खराबे वाले कई विजुअल शामिल हैं। इन कट्स के चलते फिल्म की लंबाई 2 घंटे 43 मिनट से घटकर 2 घंटे 37 मिनट रह गई है। ये खबर भी पढ़ें:Bollywood Actors South Debut:किन बॉलीवुड एक्टर्स ने साउथ में किया डेब्यू, 'OG' में दिखेगा इमरान हाशमी का जलवा विवादित सीन पर चली कैंची फिल्म में ऐसे कई सीन थे जिन्हें पूरी तरह हटाना पड़ा। उदाहरण के तौर पर, टाइगर श्रॉफ का ताबूत पर खड़ा होना, ईसा मसीह की मूर्ति पर हमला और इंसान की खोपड़ी में तलवार घुसाने जैसे सीन शामिल हैं। इसके अलावा इंसानों का गला रेते जाने और हाथ काटे जाने वाले खून से लथपथ सीन्स भी सेंसर बोर्ड को मंजूर नहीं हुए। इतना ही नहीं, एक न्यूड सीन और अश्लील इशारे वाले शॉट को भी हटाना पड़ा।डायलॉग्स पर भी सेंसर बोर्ड ने कड़ा रुख अपनाया। कई गालियां और आपत्तिजनक शब्द भी अब सेंसर बोर्ड के कहने पर बदल दिए गए। मेकर्स ने खुद भी लगाए कट्स दिलचस्प बात यह है कि निर्माता खुद भी फिल्म को और बेहतर बनाने के लिए आगे आए। प्रमाणन के बाद उन्होंने अपनी इच्छा से कुछ और सीन हटाए। यह वही ट्रेंड है जो हाल ही में रिलीज हुई वॉर 2 और विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स में भी देखा गया था। यानी अब बड़े बैनर खुद फिल्म की कटिंग-छंटाई में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की स्टारकास्ट बागी 4 में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर रॉनी के किरदार में नजर आएंगे, जबकि संजय दत्त नेगेटिव रोल निभा रहे हैं। इनके अलावा हरनाज संधू, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और सोनम बाजवा भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही इसकी तुलना रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर एनिमल से की जा रही थी और अब सेंसर बोर्ड की कैंची के बाद चर्चा और भी तेज हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 14:25 IST
Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की एक्शन थ्रिलर पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 23 कट्स से 6 मिनट छोटी हुई बागी 4 #Bollywood #Entertainment #National #Baaghi4CensorCuts #Baaghi4Cbfc #Baaghi4Runtime #TigerShroffBaaghi4 #SanjayDuttBaaghi4 #Baaghi4ReleaseDate #Baaghi4Controversy #SubahSamachar