'बाहुबली द एपिक' की कमाई में गिरावट, 'द ताज स्टोरी' की चमक भी फीकी; मंगलवार को ठंडा रहा फिल्मों का कलेक्शन

साल 2025 के नवंबर महीने का पहला हफ्ता फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ खास साबित नहीं हो रहा है। मंगलवार का दिन आते-आते बड़े बैनर और चर्चित सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार खोती दिखीं। जहां एक ओर प्रभास की बाहुबली द एपिक जैसी मेगा बजट फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई, वहीं आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा भी अब अपनी चमक खोती नजर आ रही है। मंगलवार का बॉक्स ऑफिस एक तरह से ठंडा रहा-न बॉलीवुड में जोश दिखा, न साउथ सिनेमा में धमाका।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 08:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'बाहुबली द एपिक' की कमाई में गिरावट, 'द ताज स्टोरी' की चमक भी फीकी; मंगलवार को ठंडा रहा फिल्मों का कलेक्शन #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #BahubaliTheEpic #BaahubaliPrabhas #ThamaMovie #AyushmannKhurrana #RashmikaMandanna #RaviTeja #SubahSamachar