Mandi News: एक माह बाद अपने वास्तविक स्वरूप में दिखे बाबा भूतनाथ

मंडी। महाशिवरात्रि पर्व के साथ ही मंडी के ऐतिहासिक बाबा भूतनाथ मंदिर में एक माह से माखन रूपी घृतमंडल में लिपटा स्वयं भू शिवलिंग बुधवार को अपने प्राचीन स्वरूप में लौट आया। मंगलवार आधी रात करीब डेढ़ बजे एक क्विंटल से अधिक भार के घृतमंडल को हटाकर पावन पिंडी का विधिवत जलाभिषेक किया गया। मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं में माखन प्रसाद वितरित किया गया।शिवलिंग पर घृतमंडल का लेप तारा रात्रि से शुरू हुआ था, जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालु ताजा माखन चढ़ाते रहे। महंत स्वामी देवानंद सरस्वती ने घृतकंबल पर भगवान शंकर के विभिन्न स्वरूप उकेरे थे। शिवलिंग के प्राचीन स्वरूप में लौटते ही मंदिर में सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे। दोपहर तक मंदिर के बाहर कतारें डाकघर मार्ग तक पहुंच गईं। श्रद्धालुओं ने बिल पत्र, फल-फूल, भांग-धतूरा, दूध-दही और माखन से भगवान शिव का अभिषेक किया। मंदिर महंत ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव के सात दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 18:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: एक माह बाद अपने वास्तविक स्वरूप में दिखे बाबा भूतनाथ #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar