Shahjahanpur News: बाबा धर्मेंद्र को दूध पिलाकर खत्म कराई भूख हड़ताल
स्थानीय स्तर की मांगों पर जल्द उचित कार्रवाई का दिया भरोसा संवाद न्यूज एजेंसीपरौर। जनहित की मांगों को लेकर बंशी वाले बाबा के आश्रम परिसर में पांच दिन से भूख हड़ताल कर रहे गांव के बाबा धर्मेंद्र गिरि ने सोमवार को बीडीओ रवि सिंह के आश्वासन पर हड़ताल खत्म कर दी। बीडीओ ने मांगों पर जल्द उचित कार्रवाई का भरोसा देकर बाबा को भूख हड़ताल खत्म करने के लिए राजी किया। बाद में उन्होंने बाबा को दूध पिलाकर ग्रामीणों के साथ गांव भेज दिया। बाबा धर्मेंद्र गिरि ने हर साल अपने गांव को रामगंगा की बाढ़ से बचाने के लिए नदी के किनारे पक्की ठोकरें बनवाने, बोझी घाट पर स्थायी पुल बनाए जाने, गांव की गोशाला की जांच कर वहां छुट्टा गोवंशीय पशु रखे जाने, गांव के बेघर परिवारों की जांच कर उनको प्रधानमंत्री योजना के आवास दिए जाने आदि मांगों को लेकर गत बृहस्पतिवार से भूख हड़ताल शुरू की थी। कलान पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश प्रताप सिंह ने बाबा के स्वास्थ्य की जांच करने पर उनका रक्तचाप बढ़ा पाया। उनके परामर्श पर बाबा ने दवाएं लेने से भी इन्कार कर दिया। बाद में डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम अभिषेक प्रताप सिंह ने बीडीओ को बाबा की हड़ताल खत्म कराने के लिए उनके पास भेजा। --बाबा धर्मेंद्र गिरि की ब्लॉक स्तर की मांगें जल्द पूरी कराने का प्रयास किया जाएगा। गांव के पास पक्की ठोकरें और बोझी घाट पर पुल की मांग का निस्तारण शासन स्तर से ही हो सकेगा। इसलिए बाबा की इन मांगों के बारे में डीएम को पत्र भेजा गया है। -रवि सिंह, बीडीओ, कलान
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 17:02 IST
Shahjahanpur News: बाबा धर्मेंद्र को दूध पिलाकर खत्म कराई भूख हड़ताल #BabaDharmendraWasFedMilkAndHisHungerStrikeWasEnded. #SubahSamachar