Ujjain Mahakal: भस्म आरती में सूर्य, चंद्रमा से दमके महाकाल, पट खुलते ही मंदिर में गूंज उठा 'जय श्री महाकाल'
अगहन मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर आज रविवार सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के दरबार मे हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इस दौरान भक्तों ने देर रात से ही लाइन में लगकर अपने ईष्ट देव बाबा महाकाल के दर्शन किए। आज बाबा महाकाल भी भक्तों को दर्शन देने के लिए सुबह 4 बजे जागे। जिनका डॉयफ्रूट और भांग से सूर्य चन्द्रमा स्वरूप में शृंगार किया गया था। भस्म आरती में भक्तो ने आलोकिक शृंगार में दर्शनदिए। जिससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से भी गुंजायमान हो गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर मे अगहन माह शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर आज रविवार सुबह 4 बजे भस्म आरती हुई। इस दौरान वीरभद्र जी से आज्ञा लेकर मंदिर के पट खुलते ही पण्डे पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन किया। जिसके बाद भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर पंचामृत और फलों के रस से किया गया। पूजन के दौरान प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। पुजारियों और पुरोहितों ने इस दौरान बाबा महाकाल का आकर्षक स्वरूप में शृंगार कर कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को नवीन मुकुट के धारण कराया गया। जिसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल के शिवलिंग पर भस्म अर्पित की गयी। आज के शृंगार की विशेषता यह थी कि आज बाबा महाकाल का डॉयफ्रूट और भांग से सूर्य, चन्द्रमा स्वरूप में श्रंगार किया गया। यह शृंगार इतना खास था कि इससे बाबा महाकाल का दिव्य स्वरूप नजर आने लगा। इन दिव्य दर्शनों का लाभ हजारों भक्तों ने लिया और जय श्री महाकाल का जयघोष भी किया। मान्यता है कि भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से साकार स्वरूप में दर्शन देते हैं। वीर नायक ने किए दर्शन कारगिल युद्ध में सम्मिलित वीर नायक दीपचंद ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में संध्या आरती के पश्चात भगवान महाकालेश्वर के दर्शन लाभ लिए।मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर द्वारा दीपचंद का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 06:34 IST
Ujjain Mahakal: भस्म आरती में सूर्य, चंद्रमा से दमके महाकाल, पट खुलते ही मंदिर में गूंज उठा 'जय श्री महाकाल' #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #MahakalAarti #MahakalMakeup #AshAartiMahakal #UjjainMahakal #SubahSamachar
