Ujjain Mahakal: भस्म आरती में बेटे के स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, बाबा के बप्पा स्वरूप के भक्तों ने किए दर्शन

भादौ मास शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर आज गुरुवार सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इस दौरान भक्त देर रात से ही लाइन में लगकर अपने ईष्ट देव बाबा महाकाल के दर्शन श्री गणेश के स्वरूप में करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार किया तो वही बाबा महाकाल भी भक्तों को दर्शन देने के लिए सुबह 4 बजे जागे। आज पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल के साथ जय श्री गणेश की गूंज से भी गुंजायमान हो गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर मे भादव माह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि वार गुरुवार पर सुबह 4 बजे भस्म आरती हुई। इस दौरान वीरभद्र जी से आज्ञा लेकर मंदिर के पट खुलते ही पण्डे पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन किया। जिसके बाद भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर पंचामृत और फलों के रस से किया गया। पूजन के दौरान प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। पुजारियों और पुरोहितों ने इस दौरान बाबा महाकाल का विशेष शृंगार कर कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को नवीन मुकुट के साथ गुलाब की माला धारण कराई गई। जिसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल के शिवलिंग पर भस्म अर्पित की गयी। आज सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का श्री गणेश के स्वरूप में शृंगार किया गया। मान्यता है की भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार साकार स्वरूप में दर्शन देते हैं। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किए महाकाल दर्शन राजस्थान जोधपुर लोकसभा से सांसद व केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री भारत सरकार गजेन्द्र सिंह शेखावत ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। पूजन राजेश पुजारी व आकाश पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक सतीश मालवीय आदि उपस्थित थे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अपर कलेक्टर एवं प्रशासक प्रथम कौशिक द्वारा केन्द्रीय मंत्री शेखावत का स्वागत व सत्कार किया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने किए दर्शन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी महाराज ने श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन-अभिषेक किया। पूजन राजेश पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फ़लवड़िया व मूलचंद जूनवाल द्वारा संत श्री का स्वागत और सत्कार किया गया। आज है ऋषि पंचमी हर साल हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी के बाद ऋषि पञ्चमी मनाई जाती है। आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पञ्चमी तिथि के दिन ऋषि पञ्चमी का पर्व मनाया जाएगा। ऋषि पञ्चमी का पर्व सप्त ऋषियों अर्थात सात ऋषियों को समर्पित है। इस दिन सप्त ऋषियों- कश्यप, अत्रि, भारद्वाज, वशिष्ठ, गौतम, जमदग्नि और विश्वामित्र की उपासना की जाती है। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 07:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain Mahakal: भस्म आरती में बेटे के स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, बाबा के बप्पा स्वरूप के भक्तों ने किए दर्शन #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #UjjainMahakal #BabaMahakal #MahakalAshAarti #MahakalDecoration #SubahSamachar