बाबा महाकाल का मिला ऐसा आशीर्वाद विश्व कप जीत गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 298 रन बनाकर न केवल विश्व कप अपने नाम किया, बल्कि यह किसी भी महिला वनडे विश्व कप फाइनल में भारत का सबसे बड़ा स्कोर और टूर्नामेंट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया। इस जीत ने साबित कर दिया कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी कितनी मजबूत और संतुलित है। शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष जैसी खिलाड़ियों ने दबाव के बीच भी संयम और आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन किया। टीम की इस ऐतिहासिक जीत के पीछे खिलाड़ियों की मेहनत के साथ-साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद भी माना जा रहा है। विश्व कप से पहले पूरी टीम ने उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में जाकर बाबा महाकाल के दर्शन किए थे। 15 अक्टूबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ ने प्रातःकाल भस्म आरती में भाग लिया और भगवान महाकालेश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, हरलीन देयोल, रेणुका सिंह ठाकुर, राधा यादव सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थीं। भस्म आरती के दौरान खिलाड़ियों ने परंपरागत रीति-रिवाजों का पालन करते हुए पूजन-अर्चन किया और बाबा महाकाल से देश के गौरव और टीम की सफलता की प्रार्थना की। मंदिर प्रशासन की ओर से उप प्रशासक एस.एन. सोनी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत और सम्मान किया। बताया जाता है कि जब टीम इंदौर पहुंची थी, तब वह लगातार दो मैच हार चुकी थी। लेकिन बाबा महाकाल के आशीर्वाद के बाद टीम ने वापसी करते हुए न सिर्फ सेमीफाइनल में जगह बनाई बल्कि विश्व विजेता बनकर देश का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 10:16 IST
बाबा महाकाल का मिला ऐसा आशीर्वाद विश्व कप जीत गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम #CityStates #Ujjain #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #MadhyaPradeshLiveNews #MadhyaPradeshSamachar #MadhyaPradeshChhattisgarhNews #MadhyaPradeshChhattisgarhLive #MadhyaPradeshChhattisgarh #MadhyaPradeshLive #SubahSamachar
