Ujjain News: भांग से बाबा महाकाल का श्रृंगार फिर रमाई गई भस्म, महाराणा प्रताप के वंशज ने किए दर्शन, तस्वीरें

उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 4 बजे हुई भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन-अभिषेक कर आकर्षक स्वरूप में भांग से श्रृंगार किया गया। इस दौरान बाबा महाकाल को फूलों और रुद्राक्ष की माला अर्पित की गई। श्रृंगार के बाद उन्होंने भस्म रमाई, जिसके बाद भक्तों ने इन दिव्य दर्शनों का लाभ लिया और जय श्री महाकाल के उद्घोष किया। वहीं, आज शुक्रवार को महाराणा प्रताप के वंशज भी बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे और उनके दर्शन किए। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि शुक्रवार को बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। सबसे पहले भगवान को गर्म जल से स्नान करवाया गया, फिर दूध, दही, शहद, शक्कर और घी आदि पंचामृत से स्नान कराया गया। प्रथम घंटाल बजाकर "हरि ओम" का जल अर्पित किया गया। पंचामृत पूजन के बाद भगवान महाकाल का पूजन सामग्री से आकर्षक स्वरूप में श्रृंगार किया गया। भक्तों ने बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर इस दिव्य श्रृंगार के दर्शन किए और "जय श्री महाकाल" का उद्घोष करने लगे। इसके बाद बाबा महाकाल को महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा भस्म रमाई गई और फिर कपूर आरती की गई। वीर महाराणा प्रताप के वंशज ने किए दर्शन महाकाल मंदिर की सहायक प्रशासक सिम्मी यादव ने बताया कि वीर महाराणा प्रताप के वंशज उदयपुर के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजन किया। पूजन आकाश पुजारी द्वारा संपन्न करवाया गया। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अभिषेक शर्मा द्वारा श्री मेवाड़ का स्वागत व सम्मान किया गया। राज्यमंत्री सुनील भराला ने किए बाबा महाकाल के दर्शन उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष/राज्यमंत्री सुनील भराला श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्म आरती में शामिल हुए। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से आशीष दुबे द्वारा उनका स्वागत-सत्कार किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 07, 2025, 07:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain News: भांग से बाबा महाकाल का श्रृंगार फिर रमाई गई भस्म, महाराणा प्रताप के वंशज ने किए दर्शन, तस्वीरें #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #SubahSamachar