UP News: जल तपस्या की तैयारी कर रहे थे बाबा, पुलिस ने अस्वस्थ बताकर अस्पताल में कराया भर्ती

सोमवार को दोपहर बाद भोट पुलिस को सूचना मिली कि कोयली गांव स्थित शिव मंदिर में महंत बजरंग भारती मंदिर परिसर में ही बनाए गए छह फिट के गहरे गड्ढे में जल की खड़ी तपस्या करने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी योजना 06 से 18 फरवरी तक भूमि समाधि लिए जाने की है। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उच्चाधिकारियों को सूचना दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 20:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: जल तपस्या की तैयारी कर रहे थे बाबा, पुलिस ने अस्वस्थ बताकर अस्पताल में कराया भर्ती #CityStates #Rampur #UpPolice #CrimeInUp #Lci1 #SubahSamachar