Varanasi Airport: काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर जैसा होगा एयरपोर्ट का मुख्य टर्मिनल भवन, डिजाइन भी फाइनल
देश दुनिया से आने वाले यात्रियों को बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरे ही श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जैसा एहसास होगा। न्यू टर्मिनल बिल्डिंग समेत प्रमुख टर्मिनल भवन का स्वरूप श्रीकाशी मंदिर के शिखर की तर्ज पर बनाया जा रहा है। इसकी डिजाइन भी फाइनल कर ली गई है। गोल्डन कलर में ही शिखरनुमा टर्मिनल भवन होगा। दो दिन पूर्व टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य समीक्षा और निरीक्षण में एयरपोर्ट निदेशक ने कार्यदायी संस्था के संग बैठक के दौरान इस पर विशेष जोर दिया। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निर्माण कार्य अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। 75000 वर्ग मीटर में बनने वाले एयरपोर्ट पर लगभग 900 करोड़ खर्च होंगे। तीन मंजिला टर्मिनल भवन में भूतल पर आगमन हॉल और प्रथम तल पर प्रस्थान होगा। तृतीय तल पर कार्यालय प्रस्तावित है। टर्मिनल बिल्डिंग में आठ एयरो ब्रिज, 72 चेक इन काउंटर, आठ कन्वेयर बेल्ट समेत 14 सिक्योरिटी काउंटर बनाए जाने हैं। सिक्योरिटी होल्ड एरिया में काशी की संस्कृति की झलक और दीवारों पर लिखे वैदिक मंत्र यात्रियों को आकर्षित करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 15:49 IST
Varanasi Airport: काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर जैसा होगा एयरपोर्ट का मुख्य टर्मिनल भवन, डिजाइन भी फाइनल #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #UpNews #BabatpurAirport #SubahSamachar