Kullu News: नारा लेखन में बबीता, पोस्टर मेकिंग में समृद्धि विजेता
बंजार महाविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह का शुभारंभसंवाद न्यूज एजेंसीबंजार (कुल्लू)। विद्यार्थी एक-दूसरे का सम्मान करें, सहयोग की भावना रखें और विविधताओं का आदर करते हुए देश में एकता और सौहार्द का वातावरण बनाए रखने में अपना अमूल्य योगदान दें। यह बात राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय बंजार के प्राचार्य डॉ. आरके सिंह ने कही। महाविद्यालय बंजार में मंगलवार को एंटी रैगिंग सप्ताह का विधिवत शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके सिंह कार्यक्रम में मुख्यातिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत एंटी रैगिंग सेल की संयोजक डॉ. रेणुका थपलियाल उपस्थित प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। साथ ही, उन्होंने रैगिंग से संबंधित कानून, संभावित दंड एवं जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में नारा लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। नारा लेखन प्रतियोगिता में बबीता ने प्रथम, गीतांजलि ने द्वितीय तथा लोहिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में समृद्धि ने प्रथम, अश्मित जमाल ने द्वितीय और कशिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 18:11 IST
Kullu News: नारा लेखन में बबीता, पोस्टर मेकिंग में समृद्धि विजेता #BabitaWonSloganWriting #SamridhiWonPosterMaking #SubahSamachar