Varanasi News: बाबरी विध्वंस बरसी, हिन्दू नेता बोले- देश में अभी दो कलंक और बचे हैं, उसे भी ध्वस्त करना होगा

छह दिसंबर को भारतीय जनमानस के माथे से वह कलंक मिट गया, जिसे बाबरी मस्जिद कहा जाता था। शिवसैनिकों, कारसेवकों के साथ मिलकर सनातन धर्म के लोगों ने बाबरी के विवादित ढांचे को गिरा दिया। उक्त बातें अखिल भारत हिन्दू महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष और विश्व हिन्दू सेना प्रमुख अरुण पाठक ने कही। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के लोग सहिष्णु जरूर होते हैं लेकिन कायर नहीं। पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गोरी को छोड़ा क्योंकि वे सहृदय थे। दोनों आंख निकालने के बाद भी पृथ्वीराज ने गोरी को जो दंड दिया था, वह सनातन धर्म की सोच को दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से विश्व के करोड़ों सनातनियों को न्याय मिला। वहां भव्य राममंदिर बना। अब देश में दो कलंक और बचे हैं, उनका नंबर भी जल्द आएगा। इसमें भी 1992 की तरफ हर सनातनी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 18:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: बाबरी विध्वंस बरसी, हिन्दू नेता बोले- देश में अभी दो कलंक और बचे हैं, उसे भी ध्वस्त करना होगा #CityStates #Varanasi #BabriDemolition #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar