अलीगढ़ नगर निगम: जेई से हाथापाई में बाबू का पटल बदला, निर्माण विभाग से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जोन एक भेजा
अलीगढ़ नगर निगम के निर्माण विभाग में अधिशासी अभियंता के कक्ष में 23 अगस्त शाम एक जेई और बाबू के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस पर कार्रवाई करते हुए नगर आयुक्त ने वरिष्ठ बाबू सौरभ शर्मा को निर्माण विभाग के पटल से हटा कर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जोन एक में भेज दिया है। कनिष्ठ बाबू अंकुर कुमार को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जोन एक से हटा कर निर्माण विभाग में भेजा गया है। यह भी पढ़ेंअलीगढ़ नगर निगम:लिपिक ने जेई से हस्ताक्षर करने को कहा, उसने किया मना, दोनों में हुई गाली-गलौज, हाथापाई दरअसल, नगर निगम में 23 अगस्तकी शाम को निर्माण विभाग में एक फाइल पर काम कराने को लेकर जेई और पटल के बाबू सौरभ शर्मा के बीच विवाद हुआ था। कहासुनी के बाद गालीगलौज और मारपीट हो गई। इस दौरान निर्माण विभाग के एक्सईएन भी वहां मौजूद थे। इस घटना के बाद नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कार्रवाई करते हुए बाबुओं के पटल परिवर्तन कर दिए है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 08:09 IST
अलीगढ़ नगर निगम: जेई से हाथापाई में बाबू का पटल बदला, निर्माण विभाग से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जोन एक भेजा #CityStates #Aligarh #AligarhNagarNigam #NirmanVibhag #AligarhNews #SubahSamachar