Baby John Box Office: वीकेंड भी नहीं बचा पाया वरुण की डूबती नैया, चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर गुम हुई 'बेबी जॉन'
'स्त्री 2' में कैमियो करने के बाद, वरुण धवन अपनी नई धमाकेदार एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' के साथ सेल्युलाइड पर वापस आ गए हैं। कालीस की निर्देशित यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी। बेबी जॉन अभिनेता विजय की 2016 की तमिल ब्लॉकबस्टर 'थेरी' का हिंदी रीमेक है। आज बेबी जॉन अपने शुरुआती सप्ताहांत में प्रवेश कर रही है, आइए एक नजर डालते हैं कि पहले शनिवार को फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 21:13 IST
Baby John Box Office: वीकेंड भी नहीं बचा पाया वरुण की डूबती नैया, चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर गुम हुई 'बेबी जॉन' #Entertainment #National #BabyJohn #BabyJohnFirstSaturdayCollection #VarunDhawan #BabyJohnBoxOffice #BabyJohnYesterdayCollection #BabyJohnTodayCollectionPrediction #BabyJohnBoxOfficeCollectionDay4Prediction #SubahSamachar