Baby Names With Goddess Lakshmi: मां लक्ष्मी के नाम पर रखना चाहते हैं बिटिया रानी का नाम, यहां देखें नेम लिस्ट

घर में नन्हे मेहमान का आना किसी बड़ी खुशी से कम नहीं होता है। परिवार में खुशी का भरपूर माहौल होता है। पेरेंट्स बच्चे के जन्म से पहले ही सारी तैयारी कर लेते हैं। फिर चाहे वो उनके कपड़े हो, खिलौने हो या फिर नाम हो। हालांकि, इन सब में सबसे अहम नाम होता है। माता-पिता बच्चे का ऐसा नाम रखते हैं, जो उसे सार्थक करे। आज के ट्रेंड को देखते हुए पेरेंट्स अपने बच्चे का नाम काफी यूनिक रखना पसंद करते हैं। यही नहीं, वो इसके लिए पंडित की भी सहायता लेते हैं और नवजात बच्चे की राशि के हिसाब से उसके नाम का अक्षर निकलवाते हैं। हालांकि, अगर घर में बेटी पैदा होती है तो पेरेंट्स उसके नाम को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। ऐसे में माता-पिता ऐसे नामों का चुनाव करते हैं, जो काफी मीनिंगफुल हो। तो आज की इस खबर में हम आपको ऐसे नामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देवी लक्ष्मी के नाम पर रखा गया है। Baby Names: 'र' अक्षर से रखना चाहते हैं बच्चों के नाम, तो यहां देखें यूनिक नामों की पूरी लिस्ट

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 10:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baby Names With Goddess Lakshmi: मां लक्ष्मी के नाम पर रखना चाहते हैं बिटिया रानी का नाम, यहां देखें नेम लिस्ट #Spirituality #National #BabyNames #नामकरणसंस्कार #धनसंपन्नता #बेबीनेमलिस्ट #यूनिकऔरखूबसूरतबच्चोंकेनाम #बेटीकेलिएमांलक्ष्मीकेनाम #यूनिकबेबीनेमलिस्ट #BabyNamesInspiredWithGoddessLakshmi #BabyNamesWithMeaning #UniqueBabyGirlNames #SubahSamachar